A R रहमान जी का जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु हुआ. जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था. इनकी माता बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की थी और हिंदू रीति से पूजा किया करती थी।
इसके साथ साथ रहमान की माता मस्जिद जाया करती थी। इसके साथ ही इनके और इनकी माता के सूफी संत पीर करिमुला शाह कादरी के साथ घनिष्ठ संबंध थे। कहा जाता है कि 1989 में रहमान की छोटी बहन काफी बीमार पड़ गई थी. सभी डॉक्टरों ने कह दिया कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है.
रहमान ने अपनी छोटी बहन के लिए मस्जिदों में दुआयें मांगी जल्द हीं उनकी दुआ रंग लाई और उनकी बहन चमत्कारिक रूप से स्वस्थ हो गई. इस चमत्कार को देख रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया।
वही दूसरी तरफ रहमान की बायोग्राफी 'द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक' में यह बताया गया है कि कैसे एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने नाम बदला. रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह भी सच है कि उन्हें अपनी नाम अच्छा नहीं लगता था. एक दिन जब मेरी मां मेरी बहन की कुंडली दिखाने एक ज्योतिषी के पास गई तो उस हिंदू ज्योतिषी ने ही मुझे नाम बदलने की सलाह दी बस फिर क्या था मेरा नाम दिलीप कुमार से ए आर रहमान पड़ गया. ए आर इसलिए क्योंकि मेरी मां चाहती थी कि उसमें अल्ला रख्खा भी जोड़ा जाए।
A. R. Rahman Horoscope: -
अगर इनकी कुंडली की ही बात करें तो इनका नवमेश् लगन मे स्थित है और पंचमेश् नवम भाव में स्थित है। इस वजह से ये भाग्यशाली होने के साथ साथ बहुत धार्मिक हैं। इन्हे आस्कर अवार्ड तक मिले। लेकिन लगन और नवमेश पर शनि की नीच दृष्टि और बुध वा शुक्र के पीड़ित हो जाने से ये सूफी विचारधारा से प्रभावित हो गए और धर्म परिवर्तन कर लिया।
द्वारा
लवलेश गौतम
No comments:
Post a Comment