Online Astrology,Palm Reading, Vastu,Numerology,Vaidik Astrology, Numerology, Palmistry, Vastu, Lal Kitab, KP Astrology, Medical Astrology, Celebrity Horoscopes, Annual and Monthly Horoscope, Rashifal, Movies, Cricket and movies prediction etc

Breaking

Tuesday, November 19, 2019

Rashifal 2020 in Hindi:- Mesh Rashi (Aries) ka Varshik Rashifal...

मेष राशि (Aries) का राशिफल: –




वर्ष प्रारंभ में चंद्र आपके एकादश भाव मे गोचर कर रहा है। लाभ के अवसर हाँथ आएंगे। दोस्तों के साथ पार्टी और जश्न का मज़ा लेंगे। नवम भाव मे पाँच ग्रह होने से धार्मिक यात्रा का योग बनेगा और धार्मिक यात्रा पर खर्च होगा। वर्ष आरंभ मे राशि स्वामी अपने से आठवें भाव मे होने से शारीरिक कष्ट और थकान का अनुभव करेंगे।

24 जनवरी से दशमेश शनि अपने दशम भाव मे ही आ जायेंगे, जिससे शश महापुरुष योग का निर्माण होगा। इस वर्ष बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी। नौकरी करने वालों का प्रमोशन होगा। कारोबार मे बड़ी सफलता मिलेगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी। परंतु 15 फरवरी तक सूर्य से संबंध होने से पिता से विरोध की संभावना बनेगी वा उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

राहु का गोचर वर्ष के प्रारंभिक नौ महीने तृतीय भाव मे होगा। यहाँ उच्च का राहु आपके पराक्रम मे भारी वृद्धि करेगा। आप अनेकों साहसी निर्णय लेंगे। शत्रु नतमस्तक होंगे। कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी। परंतु भाई बहनो के सूखो और संबंधों मे कमी आएगी। वहीं वर्ष के आखिरी तीन महीने राहु शुक्र के घर द्वितीय भाव मे गोचर करेंगे जिससे घरेलू शांति भंग होगी। माता पिता को शारीरिक कष्ट होगा। अपनी प्रेमिका से बहस होगी और किसी नए रिश्ते के बारे में सोचेंगे। अंचाहा तबादला होगा। और बॉस परेशान करेंगे।


केतु प्रारंभिक नौ महीने नवम भाव मे रहेंगे, जहाँ नवमेश् और व्ययेश गुरु से संबंध स्थापित करेंगे। इसलिए इस वर्ष धार्मिक यात्रा बहुत होंगी। और धार्मिक यात्राओं पर खर्च होगा। किसी धार्मिक संस्था की सदस्यता लेंगे। उच्च शिक्षा के लिए दूर की यात्रा होंगी जिसमे सफलता मिलेगी। प्रेम और वैवाहिक सुख के लिए वर्ष समान्य रहेगा। अप्रैल से जून के मध्य प्रमोशन और स्थानातरण का योग प्रबल रहेगा। परंतु उस समय शारीरिक कष्ट और शल्य चिकित्सा संभव है। यह वर्ष विशेषकर कारोबार उन्नतिदायक शाबित होगा।

स्वास्थ्य- वर्ष आरंभ मे ही राशि स्वामी के अष्टम गोचर से स्वास्थ्य की चिंता शुरुआती दिनों मे रहेगी और दिनचर्या अस्त् व्यस्त रहेगी। अप्रैल मे किसी दुर्घटना व surgury की संभावनाएं बन सकती हैं। किसी प्रकार का रक्त विकार, ब्लड प्रेशर वा हृदय की तकलीफ़ बढ् सकती हैं। July मे उदर् विकार व गैस, एसिडिटी जैसी तकलीफ़ आ सकती है। आखिरी तीन महीने केतु का गोचर अष्टम होने से कब्ज या बवासीर आदि समस्या आ सकती हैं।

घर- परिवार- घर- परिवार का सुख समान्य रहेगा।24 जनवरी से 15 फरवरी तक पिता के स्वास्थ्य मे कमजोरी की संभावना है। अप्रैल से जून के मध्य मांगलिक कार्य और संतान सुख के योग हैं।

प्रेम रोमांस- प्रेम रोमांस के लिए वर्ष अनुकूल है।अगस्त महीने मे breakup और नए रिलेशन मे जाने की संभावना रहेगी।

Career or व्यवसाय- यह वर्ष विशेष प्रगति कराने वाला होगा। नौकरी मिलेगी और तरक्की होगी। समाज मे मान सम्मान मिलेगा।

शिक्षा (Education) -पढने वाले विधार्थी को विशेष सफलता मिलेगी। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं।

उपाय (Remedies)- हनुमान जी की उपासना, सुंदर कांड का पाठ, मंगलवार का व्रत लाभकारी होगा। सूर्य की उपासना से बुद्धि मे वृद्धि होगी और समाज मे सम्मान बढ़ेगा।


पढ़ने के लिए समय समय पर ब्लॉग मे विजिट करते रहें…..
क्रमशः

द्वारा
लवलेश गौतम

No comments:

Post a Comment