वृषभ राशिफल 2020- Vrisabh (Taurus) Rashifal 2020:-
वर्ष के शुरुआत में ही चंद्रमा आपके दशम भाव में गोचर कर रहा है, वहीं दशमेश अष्टम भाव में चतुर्थेष् के साथ गोचर कर रहा है। अतः कारोबार मे उन्नति, नौकरी में परिवर्तन और माता- पिता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। राशि स्वामी शुक्र नवम भाव मे गोचर कर रहा है, जो आपके भाग्य में वृद्धि कराने वाला होगा। घर मे कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे वा धर्म कर्म मे रुचि बढ़ेगी।
24 जनवरी से भाग्येष् शनि अपने ही भाग्य भाव मे गोचर करेंगे, जिससे इस वर्ष आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपकी धार्मिक आस्था बढ़ेगी। समाज़ वा कारोबार में इमानदारी से काम करने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वर्ष के प्रारंभिक नौ महीने राहु उच्च अवस्था मे द्वितीय भाव मे गोचर करेंगे। जिससे इस वर्ष आप धन कमाने के लिए अनेकों युक्तियो का सहारा लेंगे। लाॅटरी, शेयर, सट्टा आदि मे भी आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको अचानक से आकस्मिक धन लाभ होगा। वही परिवार और पड़ोसियों से विवाद की संभावना बनी रहेगी।
केतु के साथ गुरु का स्व राशीस्थ गोचर अष्टम भाव मे आपके अंदर योग, ध्यान, तंत्र- मंत्र मे रुचि बढ़ाएगा। आपकी रुचि research works मे बढ़ेगी। वहीं वर्ष के आखिरी तीन महीने दाम्पत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं हैं।
स्वास्थ्य: वर्ष के शुरुआत् मे ही पांच ग्रह आपके अष्टम भाव मे गोचर कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। आपको एसिडिटी, गैस, सीने मे दर्द, आँखो मे समस्या वा skin संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन: - इस वर्ष राहु का द्वितीय भाव मे गोचर घर परिवार व ससुराल मे वैचारिक मतभेद वा मनमुटाव की स्थिति पैदा कर रहा है। कई बार आपके मुख से बहुत कड़वे शब्द निकलेंगे। हालाकि जो धन कमाने या किसी भी वजह से घर से दूर रह रहे हैं, उनको इस स्थिति का सामना कम करना पड़ेगा। आखिरी तीन महीने राहु का प्रभाव द्वितीय भाव से हटने से स्थिति नियंत्रण मे आ जाएगी। माता- पिता के स्वास्थ्य वर्ष शुरुआत् मे खराब रह सकता है।
दाम्पत्य जीवन वा संतान सुख: -
वर्ष के शुरुआत मे ही मंगल का जाया भाव मे गोचर हो रहा है। मंगल का सप्तम भाव मे गोचर अच्छा नहीं माना जाता। पत्नी य पति का उग्र वा चिड़चिड़ा स्वभाव आपको परेशान कर सकता है। हालाकि मंगल की जल तत्वीय राशि मे गोचर से आपको अपने साथी का प्रेम भी प्राप्त होता रहेगा। वर्ष के अंत के तीन महीने मे केतु का गोचर दाम्पत्य जीवन मे कलह व जीवन साथी के स्वास्थ्य मे खराब हालात पैदा करता है। शुरू का महीना छोंड़ कर बाकी महीने संतान संबंधी सुख के लिए अच्छे हैं।
प्रेम व रोमांस: -
प्रेम वा रोमांस के लिए वर्ष अनुकूल है। फरवरी का महीना विशेषतः अनुकूल रहेगा। इस समय आपकी राशि के स्वामी उच्च अवस्था मे एकादश भाव मे गोचर करेंगे। Valentine week आपके लिए आनंददायक होगा। यदि प्यार की शुरुआत करना चाहते है तो 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच प्यार का इज़हार करने के लिए अनुकूल समय है। अप्रैल, जून, जुलाई का महीना भी अनुकूल है।
Career: -
इस वर्ष द्वितीय भाव में राहु, गुरु, केतु का संयुक्त प्रभाव कभी अचानक से धन लाभ तो कभी धन हानि कराने वाला होगा। फरवरी मे एकादश भाव मे उच्च का शुक्र अच्छा धन लाभ वा सम्मान दिलाएगा। कर्म भाव का स्वामी भाग्य भाव मे होने से भाग्य का साथ मिलेगा। आखिरी के तीन महीने मंगल की स्थिति अच्छी नौकरी वा प्रमोशन दिलाने की संभावना को बढ़ाएगा।
उपाय: -
देवी लक्ष्मी की पूजा- आराधना, श्री शुक्त का पाठ, शुक्रवार का व्रत लाभकारी होगा।
द्वारा
लवलेश गौतम
वर्ष के शुरुआत में ही चंद्रमा आपके दशम भाव में गोचर कर रहा है, वहीं दशमेश अष्टम भाव में चतुर्थेष् के साथ गोचर कर रहा है। अतः कारोबार मे उन्नति, नौकरी में परिवर्तन और माता- पिता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। राशि स्वामी शुक्र नवम भाव मे गोचर कर रहा है, जो आपके भाग्य में वृद्धि कराने वाला होगा। घर मे कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे वा धर्म कर्म मे रुचि बढ़ेगी।
24 जनवरी से भाग्येष् शनि अपने ही भाग्य भाव मे गोचर करेंगे, जिससे इस वर्ष आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपकी धार्मिक आस्था बढ़ेगी। समाज़ वा कारोबार में इमानदारी से काम करने से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वर्ष के प्रारंभिक नौ महीने राहु उच्च अवस्था मे द्वितीय भाव मे गोचर करेंगे। जिससे इस वर्ष आप धन कमाने के लिए अनेकों युक्तियो का सहारा लेंगे। लाॅटरी, शेयर, सट्टा आदि मे भी आपकी रुचि बढ़ेगी। आपको अचानक से आकस्मिक धन लाभ होगा। वही परिवार और पड़ोसियों से विवाद की संभावना बनी रहेगी।
केतु के साथ गुरु का स्व राशीस्थ गोचर अष्टम भाव मे आपके अंदर योग, ध्यान, तंत्र- मंत्र मे रुचि बढ़ाएगा। आपकी रुचि research works मे बढ़ेगी। वहीं वर्ष के आखिरी तीन महीने दाम्पत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं हैं।
स्वास्थ्य: वर्ष के शुरुआत् मे ही पांच ग्रह आपके अष्टम भाव मे गोचर कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। आपको एसिडिटी, गैस, सीने मे दर्द, आँखो मे समस्या वा skin संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन: - इस वर्ष राहु का द्वितीय भाव मे गोचर घर परिवार व ससुराल मे वैचारिक मतभेद वा मनमुटाव की स्थिति पैदा कर रहा है। कई बार आपके मुख से बहुत कड़वे शब्द निकलेंगे। हालाकि जो धन कमाने या किसी भी वजह से घर से दूर रह रहे हैं, उनको इस स्थिति का सामना कम करना पड़ेगा। आखिरी तीन महीने राहु का प्रभाव द्वितीय भाव से हटने से स्थिति नियंत्रण मे आ जाएगी। माता- पिता के स्वास्थ्य वर्ष शुरुआत् मे खराब रह सकता है।
दाम्पत्य जीवन वा संतान सुख: -
वर्ष के शुरुआत मे ही मंगल का जाया भाव मे गोचर हो रहा है। मंगल का सप्तम भाव मे गोचर अच्छा नहीं माना जाता। पत्नी य पति का उग्र वा चिड़चिड़ा स्वभाव आपको परेशान कर सकता है। हालाकि मंगल की जल तत्वीय राशि मे गोचर से आपको अपने साथी का प्रेम भी प्राप्त होता रहेगा। वर्ष के अंत के तीन महीने मे केतु का गोचर दाम्पत्य जीवन मे कलह व जीवन साथी के स्वास्थ्य मे खराब हालात पैदा करता है। शुरू का महीना छोंड़ कर बाकी महीने संतान संबंधी सुख के लिए अच्छे हैं।
प्रेम व रोमांस: -
प्रेम वा रोमांस के लिए वर्ष अनुकूल है। फरवरी का महीना विशेषतः अनुकूल रहेगा। इस समय आपकी राशि के स्वामी उच्च अवस्था मे एकादश भाव मे गोचर करेंगे। Valentine week आपके लिए आनंददायक होगा। यदि प्यार की शुरुआत करना चाहते है तो 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच प्यार का इज़हार करने के लिए अनुकूल समय है। अप्रैल, जून, जुलाई का महीना भी अनुकूल है।
Career: -
इस वर्ष द्वितीय भाव में राहु, गुरु, केतु का संयुक्त प्रभाव कभी अचानक से धन लाभ तो कभी धन हानि कराने वाला होगा। फरवरी मे एकादश भाव मे उच्च का शुक्र अच्छा धन लाभ वा सम्मान दिलाएगा। कर्म भाव का स्वामी भाग्य भाव मे होने से भाग्य का साथ मिलेगा। आखिरी के तीन महीने मंगल की स्थिति अच्छी नौकरी वा प्रमोशन दिलाने की संभावना को बढ़ाएगा।
उपाय: -
देवी लक्ष्मी की पूजा- आराधना, श्री शुक्त का पाठ, शुक्रवार का व्रत लाभकारी होगा।
द्वारा
लवलेश गौतम
No comments:
Post a Comment